टैंकरों के सहारे देश की राजधानी, पानी को तरस रही दिल्ली - दिल्ली में पानी की समस्या
पानी की समस्या से दिल्ली के लोग परेशान हैं. दिल्ली में गर्मी चरम पर है. मानसून का अभी आगमन नहीं हुआ है, लेकिन दिल्लीवासी पानी की एक-एक बूंद के लिये तरस रहे हैं. कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं है. यहां रहने वाले लोग टैंकर पर निर्भर हैं. टैंकर भी कभी-कभार ही आते हैं. ऐसे में ये भी लोगों के लिये नाकाफी है. ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि मुफ्त पानी का वायदा करने वाली AAP सरकार भी इस मुद्दे पर फेल होती नजर आ रही है.