Tokyo Paralympics: ओलंपिक जीत का जश्न जारी रखिए, अभी आने हैं और भी मेडल... - टोक्यो पैरालंपिक गेम्स शुरू
आज से टोक्यो में पैरालंपिक खेल शुरू हो रहे हैं. टोक्यो में इस बार भारत से 54 पैराएथलिट (अब तक सबसे ज्यादा) जा रहे हैं जो 9 स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होंगे. भारतीय दल की तैयारियां कैसी हैं और मेडल को लेकर क्या उम्मीदें हैं. इस पर ईटीवी भारत के दिल्ली स्टेट एडिटर विशाल सूर्यकांत ने विख्यात पैरालंपियन खिलाड़ी और इस वक्त पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ.दीपा मलिक से बातचीत की. जब उनसे पूछा कि क्या आप बता सकती हैं कि इस बार पैरालंपिक में जो दल जा रहा है उससे कितने मेडल की उम्मीद की जा सकती है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमसे कहा है कि हम अपने खिलाड़ियों पर मेडल का कोई प्रेशर नहीं डाल रहे हैं. वो बस अपना शत-प्रतिशत दें. आगे उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जिस तैयारी के साथ जा रहे हैं अगर वो अपना शत-प्रतिशत दे देते हैं तो ढ़ेरों मेडल आने की उम्मीद है.
Last Updated : Aug 24, 2021, 12:41 PM IST