ETV Bharat Positive podcast: ऐसा शख्स, जिसने हौसलों से बदल दी किस्मत और दुनिया के लिए बन गया मिसाल - पैरालंपियन सुमित अंतिल स्पेशल स्टोरी
पॉजिटिव भारत पॉडकास्ट में आज कहानी एक ऐसे शख्स की, जिसने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी. अपनी कमजोरी को हमेशा मजबूती बनाया. हादसे में पैर चला गया, लेकिन फिर भी शारीरिक दिव्यांगता को अपने दिल व दिमाग पर हावी नहीं होने दिया. हम बात कर रहे हैं जैवलिन थ्रो खिलाड़ी सुमित अंतिल की. जिन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में देश को गोल्ड मेडल दिलाया और अब वह दुनिया के लिए मिसाल बन गए हैं.