Viral Video: कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसी वारदात, रहें सावधान - mobile snatching viral video ghaziabad
सड़क पर चलते वक्त सावधान रहिए, कहीं ऐसा हादसा आपके साथ न हो जाए. गाजियाबाद में एक लड़की मोबाइल देखते हुए जा रही थी कि अचानक बाइक पर पीछे से आए दो युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया. लड़की को समझ ही नहीं आया कि क्या हो गया. वह वहीं खड़ी रह गई और बाइक सवार झपटमार भाग निकले. यह सारा वाक्या CCTV कैमरे में कैद हो गया. अब गाजियाबाद का यह वीडियो वायरल हो रहा है. दिल्ली-NCR में लगातार स्नैचिंग की वारदातें बढ़ रही हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि जब आप सड़क पर चलें तो सतर्क रहें.