बांग्ला और संस्कृत के बाद हिन्दी में सुनिए वंदे मातरम् - अभिषेक शर्मा और रेखा शर्मा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
बंकिमचन्द्र चटर्जी रचित गीत वंदे मातरम् आजादी की लड़ाई में हर किसी की जुबान पर रहा. क्रांति का ऐसा प्रतीक बन गया था कि अंग्रेजों ने गीत पर प्रतिबंध लगा दिया. यह वंदे मातरम् गीत संस्कृत और बांग्ला भाषा में लिखा गया. अब इस राष्ट्रीय गीत का प्रथम अर्थपूर्ण हिन्दी अनुवाद काव्य के रूप में अभिषेक शर्मा ने प्रस्तुत किया है और इसे अपने सुरीले स्वर में गाया है रेखा शर्मा ने. सुनिए Etv Bharat से अभिषेक शर्मा और रेखा शर्मा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.