नई दिल्ली विधानसभा का चुनावी समीकरण...सीएम केजरीवाल हैं विधायक - CM Kejriwal
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से नई दिल्ली सीट को काफी हाई प्रोफाइल माना जाता है. सीएम केजरीवाल इस सीट से विधायक हैं. हमारे इस खास कार्यक्रम 'विधानसभा' में सबसे पहले हमने समझाने की कोशिश की नई दिल्ली विधानसभा के बारे में.