कई समस्याओं से परेशान हैं कोंडली के लोग, विधायक गिना रहे उपलब्धियां - आम आदमी पार्टी
पूर्वी दिल्ली में यमुनापार के विधानसभा क्षेत्रों में लक्ष्मीनगर, पटपड़गंज और त्रिलोकपुरी के बाद कोंडली का इलाका आता है. कोंडली, विकास और लोगों के जीवन स्तर के मामले में पिछड़ा इलाका माना जाता है. यहां की कई समस्याओं से हमारी टीम रूबरू हुई और विधायक तक जनता की बात को पहुंचाया.