ETV Positive Bharat Podcast: जब प्लान बी नहीं होता तो आदमी पूरी क्षमता से काम करता है - पॉडकास्ट प्रेरक कहानी
यदि हम एक लक्ष्य बनाकर उसमें पूरे जी जान से जुट जाते हैं और हमारे पास कोई प्लान बी नहीं होता है तो हम निश्चित ही असंभव से लगने वाले काम को पूरा कर लेते हैं. ETV Positive Bharat Podcast में आज सुनिये एक राजा की कहानी जिसकी छोटी सी सेना ने अपने शत्रु की विशाल सेना को धूल चटा दिया. क्योंकि उनके पास लड़ने के सिवाय कोई विकल्प नहीं था.
Last Updated : Aug 21, 2021, 11:49 AM IST