मिट्टी के दीयों के साथ मनाएं दिवाली, दूसरों के घर भी होंगे रोशन - दिवाली सेलिब्रेशन
नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार मिट्टी के दीयों के साथ मनाएं ताकि उन्हें बनाने वालों के चेहरे भी खिल सकें. उनके घर भी आपकी तरह रोशन हो सकें.आइए मोमबत्ती और चाइनीज लाइटों की जगह मिट्टी के दीयों को खरीदें. ईटीवी भारत दिवाली को मिट्टी के दीयों के साथ मनाने की अपील कर रहा है. ताकि किसी गली के नुक्कड़ पर बैठे बुजुर्ग का घर पर भी दिवाली पर रोशन हो. #Diwalimatiwali
Last Updated : Nov 2, 2021, 5:10 PM IST