कोरोना वायरस ने दुनिया को किया 'लॉकडाउन', हजारों की मौत
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इसके चलते विश्व के 35 देशों में लॉकडाउन जैसे हालात बंद हो गए हैं. भारत में कोरोना वायरस के 380 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद सरकार ने 75 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस से भारत में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 13 हजार पार कर चुका है.