राजधानी में जारी है ठिठुरन, न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस - दिल्ली में ठंड की लहर
राजधानी से सटे एनसीआर में आज प्रदूषण का स्तर 400 के आंकड़े के पार पहुंच गया. सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 411 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. वहीं दिल्ली में ठंड का प्रकोप भी जारी है. 1 जनवरी को यहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से 6 डिग्री कम तो है ही साथ ही इस दशक का सबसे कम तापमान है.