कहानी 15 लाख के खजूर की... जिसे चेन्नई कस्टम ने पकड़ा - anna international airport smuggling news
अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक यात्री को, खजूर के पैकेट में सोना छुपा कर उसकी स्मगलिंग करने के आरोप में पकड़ा है. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने कुल 295 ग्राम सोना बरामद किया है.