मैंने एक रास्ता पकड़ा है, मैं चलता रहूंगा, लोग क्या सोचते हैं फर्क नहीं पड़ता: सोनू सूद - क्या बोले सोनू सूद
ईटीवी भारत के पार्टी विशेष की मदद के लिए काम करने की बयानबाजियों के सवाल पर सोनू सूद ने कहा, कोरोना की जब पहली वेव आई थी तो इस तरह की बयानबाजियां हुई थीं. लोगों को लगा कि महीने भर की बात है, लेकिन अब 15 महीने हो गए और लोगों की मदद का ये काम आगे भी चलता रहेगा. मैंने एक लक्ष्य पकड़ा है. एक रास्ता पकड़ा है. मैं तो उस पर चलता ही रहूंगा, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं, बोलते हैं. मैं जिस रास्ते पर चल रहा हूं उस पर चलता रहूंगा.