कंगना पर नहीं करना रिएक्ट, ओहदे से नहीं पड़ता फर्क: सोनू सूद - कंगना पर नहीं करना रिएक्ट
ETV Bharat के सवाल, कंगना रानौत उस ट्वीट को लाइक कर रही हैं, जिसमें आपके लिए झूठा और ऐसी ही आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखी हैं पर सोनू सूद बोले, कंगना अच्छी हैं, खुश हैं. उनका सोशल मीडिया हैंडल है. अगर उन्हें मेरे बारे में ऐसा लगता है तो उनका हक है. कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं 135 करोड़ लोगों के साथ चलना चाहता हूं. अगर कुछ हजार या लाख लोग नहीं चलना चाहते या मुझे पसंद नहीं करते तो कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे नहीं लगता कि मुझे उनकी बात का जवाब देना चाहिए... या रिएक्ट करना चाहिए...