जानिए, गौतम गंभीर ने केजरीवाल को लेकर क्यों कहा- नादान परिंदे घर आ जा - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अपने मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रही है कि जब दिल्ली को जरूरत होती है तो कभी आप आइसोलेट हो जाते हैं, कभी दूसरे राज्य चले जाते हो. गंभीर ने कहा कि मेरा सभी लोगों से कहना है कि दिल्ली की जनता की तरह आप सभी न भुगतें, केजरीवाल सरकार के पास कोई विजन नहीं है. दिल्ली की तरह आप अपने स्टेट को न होने दें. केजरीवाल सरकार कभी केंद्र पर आरोप लगाती है, कभी हरियाणा तो कभी पंजाब पर,गौतम गंभीर ने कहा कि जो मैंने ट्वीट किया वो सही है कि नादान परिंदे घर आ जा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव नहीं होगा. एनडीएमसी और केंद्र सरकार ने इसको लेकर अच्छा कार्य किया, लेकिन इसका श्रेय केजरीवाल यानी विज्ञापन मंत्री लेने न आ जाएं.