...जब लता दीदी ने कहा अच्छा मनोज गाओ..!: मनोज तिवारी - भाजपा नेता मनोज तिवारी
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और गायक मनोज तिवारी ने व्यक्तिगत क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि लता दीदी के जाने का समाचार सुनकर ऐसा आघात लगा, जिसे बयां करना मुश्किल है. लता मंगेशकर से उनकी चार से पांच बार मुलाकात हुई है. उन्हें बहुत करीब से देखा है. साथ ही लता जी के साथ मंच भी साझा किया है. मनोज तिवारी ने लता मंगेशकर के शब्दों को याद करते हुए कहा कि एक मंच पर उन्हें देखकर लता दीदी ने कहा कि अच्छा मनोज गाओ. तिवारी ने कहा कि देश के जो भी कलाकार हैं, उसके लिए यह अपूरणीय क्षति है. उनके कला के सामने दुनिया के लोग नतमस्तक होते थे. मनोज तिवारी उनके गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा खूब लगा लो नारा... गुनगुना कर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.