जब सोनू सूद से फंडिंग को लेकर पूछा गया सवाल... - सोनू सूद से फंडिंग पर सवाल
सोनू सूद पर हुई इनकम टैक्स की कार्रवाई की खबरों से सोशल मीडिया के गलियारे सरगर्म हैं. सोशल मीडिया साइट्स पर सोनू सूद के समर्थक और आलोचनों में ठनी हुई है. कुछ लोग आयकर विभाग की कार्रवाई को जायज बता रहे हैं जबकि सोनू सूद के फोलोवर्स इस कार्रवाई को राजनीति से जोड़ रहे हैं. ट्वीटर पर सोनू सूद के फोलोवर्स लगातार ट्वीट कर आरोप लगा रहे हैं कि सोनू सूद के दिल्ली सरकार की योजना का ब्रांड एम्बेसेटर बनने के बाद ये कार्रवाई हुई है. वहीं जून 2021 में ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिब बातचीत में सोनू सूद से पूछा गया कि कोरोना काल में सरकारों की इकॉनोमी ठप्प हो गई तो फिर सोनू सूद को कहां से फंडिंग हो रही है...तो उनका क्या था जवाब... आप भी देखिए...