संजय सिंह बोले- भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही ? - चंपत राय
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण में घोटाले से लेकर गुजरात में पार्टी के विस्तार तक कई मुद्दों पर ईटीवी भारत संवाददाता निरंजन कुमार मिश्रा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों को कटघरे में खड़ा किया. संजय सिंह ने कहा कि आम लोगों से चंदा लिया था, फिर भी भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही. उन्होंने कहा कि भाषणबाज़ी से काम नहीं चलेगा, कागज चिल्ला चिल्लाकर बोल रहा है कि 5 मिनट में ही 2 करोड़ में खरीदी गई जमीन, साढ़े 18 करोड़ में बेची गई. उसकी सरकारी कीमत भी यूपी सरकार ने 5 करोड़ 80 लाख तय की थी, फिर ये साढ़े 18 करोड़ कैसे हो गयी. इस कागज़ में लिखा है कि यह रजिस्ट्री किसी भी तरह के भार-प्रभार से मुक्त है, फिर ये बात कहां से आ गई कि इसका एग्रीमेंट पहले हुआ था. आप नेता ने आगे कहा कि इंतजार कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री इसे लेकर कोई कदम उठाएं. अभी यह भ्रष्टाचार का मुद्दा है, इसे चुनावी नजरिए से हम नहीं देख रहे. पूरे देश में आम आदमी पार्टी का विस्तार हो रहा है. इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं. सूरत के निकाय चुनाव में हमने बड़ी जीत हासिल की थी, एक वरिष्ठ पत्रकार आम आदमी पार्टी में शामिल भी हुए हैं. 2022 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी 5 राज्यों में अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है.
Last Updated : Jun 15, 2021, 12:01 PM IST