घरेलु बाजार में वाहनों की बिक्री मई में गिरी - हुंडई
हैदराबाद: मई माह घरेलु बाजार में वाहनों की बिक्री के लिए अच्छा नहीं रहा. देश में तमाम वाहन निर्माताओं की घरेलु बिक्री में कमी आई है. इनमें होंडा, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी प्रमुख रहें. विशेषज्ञों के अनुसार इसके पीछे उच्च वित्त लागत, तरलता में कमी हैं. हाल ही में सपंन्न हुए आम चुनाव भी इस कमी की प्रमुख वजह रहें.