ट्रेड वार: अमेरिका ने चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया, चीन ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी - America
बीजिंग: अमेरिका ने शुक्रवार को 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क को दोगुने से ज्यादा बढ़ा दिया. जिससे आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया है. वहीं, चीन ने भी चेतावनी दी है कि अमेरिका यदि 200 अरब डॉलर के उसके सामान पर आयात शुल्क बढ़ाता है, तो वह भी जवाबी कार्रवाई करेगा. पर्यवेक्षकों के अनुसार अमेरिकी प्रशासन द्वारा उठाए गए इस आश्चर्यजनक कदम से दोनों पक्षों को झटका लगेगा.