कॉरपोरेट के बैंकिंग में प्रवेश पर सरकार की सफाई - बैंकें में निजी प्रवेश
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में कारपोरेट समूहों को प्रवेश की अनुमति देने के संदर्भ में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अब तक कोई फैसला नहीं किया है तथा आगे उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय होगा. लोकसभा में बसपा के नेता रितेश पांडे के पूरक प्रश्न के उत्तर में ठाकुर ने यह टिप्पणी की. रितेश पांडे ने सवाल किया था कि क्या कारपोरेट घरानों को बैकिंग क्षेत्र में कदम रखने की अनुमति दी जायेगी?