दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

उबर ने क्वीनस्लैंड ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर लॉन्च की दुनिया की पहली सबमरीन राइडसेवा - Queensland Australia

By

Published : May 27, 2019, 4:22 PM IST

क्वीनस्लैंड: उबर और क्वीनस्लैंड ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेट बैरियर रीफ के लिए राइडशेयर पनडुब्बी यात्राएं शुरू की हैं. यह दुनिया की पहली सबमरीन है जिसमें आम यात्री सफर कर सकेंगें. उबर ने ग्रेट बैरियर रीफ पर दुनिया का पहला राइडशेयर पनडुब्बी अनुभव स्क्यूबर लॉन्च किया है. राइडशेयर के दौरान यात्रियों को पानी के नीचे के 180 डिग्री के दृश्य देखने को मिलेंगे. सबमरीन की यह यात्रा 1 घंटे की तक चलेगी. यह राइडशेयर सबमरीन सोमवार 27 मई से ग्रेट बैरियर रीफ में शुरु की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details