दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

गर्मी से राहत पाने नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक, घुड़सवारी और बोटिंग बना आकर्षण केंद्र - नैनीताल

By

Published : Jun 12, 2019, 9:40 PM IST

नैनीताल: मैदानी क्षेत्र की तपती गर्मी लोगों को बैचेन कर रही है, जिससे लोग पहाड़ों का रूख कर रहे हैं. यहां लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का भी दीदार होता है. यही वजह है कि उत्तराखंड के नैनीताल, भीमताल जैसे पर्यटन स्थलों में आजकल पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद देखी जा सकती है. सरोवर नगरी नैनीताल के होटलों के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट तक सभी बुक हैं. नैनीताल के मालरोड में चहलकदमी के साथ लोग ठंडी हवाओं में बोटिंग का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा बारा पत्थर पर घुड़सवारी, टिफिन टॉप की ट्रैकिंग, टंकी बैंड, लैंड स्लाइड और स्नो व्यू के नजारे पर्यटकों को खासा लुभाते हैं. सीजन में उमड़ी पर्यटकों की इस भीड़ से कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details