मार्केट राउंडअप: सेंसेक्स 377 अंक उछला, कोटक बैंक में 12 प्रतिशत चढ़ा - कोटक बैंक में 12 प्रतिशत का लाभ
मुंबई: बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 377 अंक मजबूत हुआ. कोटक महिंद्रा बैंक के बेहतर तिमाही परिणाम के बाद उसके शेयर में जोरदार लिवाली का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 376.60 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,522.10 अंक पर बंद हुआ.