मार्केट राउंडअप: सेंसेक्स 127 अंक मजबूत; निफ्टी 11,900 के ऊपर निकला - 900 के ऊपर निकला
मुंबई: वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 127 अंक की तेजी आयी. वाहन, धातु और बिजली क्षेत्र के शेयरों की अगुवाई में शेयर बाजार मजबूत हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 252.63 अंक ऊपर चला गया था, लेकिन बाद में यह नीचे आया और अंत में 127.01 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,685.50 अंक पर बंद हुआ.