मार्केट अपडेट: मामूली गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर - सेंसेक्स
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने से सेंसेक्स ने मंगलवार को शुरुआती लाभ को गंवा दिया और यह 46 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ. पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को स्थिरता बनी रही. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी बनी हुई थी, जिससे पेट्रोल और डीजल कीमतें आगे और बढ़ने की संभावना कम है.