मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 35 हजार के पार, डीजल के दाम लगातार 20वें दिन बढ़ें - मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 35 हजार के पार
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार हुआ और सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 329.17 अंकों यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 35171.27 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 94.10 अंक यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 10,383 पर रुका. वहीं, डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार 20वें दिन वृद्धि जारी रही और पेट्रोल का भाव भी एक दिन के विराम के बाद फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ गया.
TAGGED:
डीजल के दाम 20वें दिन भी बढ़ें