होजरी उद्योग पर जीडीपी की मार, कम हुआ कारोबार - वैश्विक मंदी
लुधियाना: वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि 4.5% तक लुढ़क गई. यह 26 तिमाहियों के निचले स्तर पर पहुंच गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर विनिर्माण और वैश्विक मंदी के कारण निर्यात में गिरावट की वजह से जीडीपी नीचे रही. इन आंकड़ों ने होजरी उद्योग को भी प्रभावित किया. होजरी उद्योग में दुकान के मालिकों का कहना है कि मौसम सही है, लेकिन लोगों के पास पैसा नहीं है की वे समान खरीद सकें. इसलिए उन्होंने सरकार से मदद का मांगी है.