राजस्थान: जोधपुर के इस रेस्तरां में मिल रही है 'कोविड करी' और 'मास्क नान' - Jodhpur
जोधपुर: कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जोधपुर के एक रेस्तरां ने जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष व्यंजन पेश किया है. भोजन मेनू में कोविड करी और मास्क नान ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है.