भारत दुनिया में 11वां सबसे बड़ा स्वर्ण कोष रखने वाला देश - स्वर्ण कोष
नई दिल्ली: भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है. भारत के पास 607 टन सोने का भंडार है. विश्व स्वर्ण परिषद के मुताबिक भारत सबसे ज्यादा सोना रखने वाले देशों की सूची में 11 वें स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष सूची में तीसरे स्थान पर है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास कुल सोने का भंडार 2,814 टन है. इस सूची में अमेरिका शीर्ष स्थान पर है. भारत की तुलना में चीन और जापान के पास सोने भंडार अधिक है.