जानें भगवान गणेश काे क्याें कहा जाता है लंबाेदर - भगवान गणेश काे क्याें कहा जाता है लंबाेदर
गणेश उत्सव का आज चाैथा दिन है. भक्ताें में उत्सव काे लेकर उत्साह बना हुआ है. कुछ पाबंदियाें के साथ लाेग घर और पंडालाें में विराजमान भगवान गणेश की स्तुति में लगे हुए हैं. भगवान गणेश काे वैसे ताे हम कई नामाें से जानते हैं लेकिन आज हम जानेंगे गणपति के पांचवे नाम लंबोदर के बारे में. गणेश जी के कई अवतार के बारे में हमें पता है लेकिन 12 नामाें में से गणेश जी को लंबोदर नाम से क्याें जाना जाता है. उसकी क्या खासियत है यह आज हम जानेंगे. नीरज पारखी हमें इस बारे में जानकारी देंगे.