आचार बेच कर आत्मनिर्भर बन रहें हैं हैदराबाद के ट्रांसजेंडर - आचार बेच कर आत्मनिर्भर बन रहें हैं हैदराबाद के ट्रांसजेंडर
हैदराबाद: कोरोना महामारी और उसके बाद हुए लॉकडाउन के बीच खुद को सहारा देने के लिए हैदराबाद में ट्रांसजेंडरों का समूह अचार और अन्य खाने पीने की सामग्री तैयार कर रहें है. ट्रांस इक्वलिटी सोसाइटी के अध्यक्ष जैस्मीन का कहना है कि पहले अदरक और लहसुन के पेस्ट के साथ शुरुआत की थी. अब अचार और पापड़ बना रहे हैं और धीरे-धीरे अपने व्यवसाय का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.