मार्केट में छाया '#राहुलबोसमोमेंट', प्रमुख ब्रांड्स कर रहे अपना प्रचार - पॉलिसीबाजार
हैदराबाद: आपको यह खबर काफी हैरत में डाल सकती है, लेकिन कई बड़े ब्रांड्स अभिनेता राहुल बोस के बहाने खुद को प्रचारित करने से नहीं चुक रहे हैं. दरअसल 22 जुलाई को अभिनेता राहुल बोस ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे जे डब्ल्यू मैरियट होटल ने सिर्फ दो केले के लिए उनसे 442.50 रुपये चार्ज कि, लेकिन इन सबके बीच में कुछ प्रमुख ब्रांड्स ने इसे खुद के प्रचार के रूप में इस्तेमाल करना शुरु कर दिया.