महिला दिवस विशेष: सुनिए क्या कहती हैं ईटीवी भारत की 'आधी आबादी' - महिला दिवस
हैदराबाद: पूरे विश्व में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस साल संयुक्त राष्ट्र द्वारा महिला दिवस की थीम, "आई एम जेनेरेशन इक्वेलिटी: रियलाइजिंग विमेनंस राइट्स," रखा गया है. इस वर्ष इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ईटीवी भारत अपनी महिलाओं और उनकी उपलब्धियों का जश्न मना रहा है. आइए हम कुछ ऐसी मजबूत आवाजों को सुनें जिन्होंने सारी बाधाएं पार कर अपनी नई पहचान बनाई है.