कोविड-19 से जम्मू में ड्राई फ्रूट विक्रेताओं को हो रहा है भारी नुकसान - कोरोनावायरस
जम्मू: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इसने अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है. कोविड-19 के कारण जम्मू में ड्राई फ्रूट विक्रेताओं को भारी नुकसान हो रहा है. फ्रूट रिटेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, ज्योति गुप्ता ने कहा, "अगर पर्यटक नहीं आते हैं, तो हम शून्य हैं. अमरनाथ यात्रा को फिर से शुरू करने पर कोई निश्चितता नहीं है. हमारी वस्तुएं खराब हो रही हैं. हम प्रशासन से हमारी मदद और समर्थन करने का अनुरोध कर रहे हैं."