बजट 2019: नोटबंदी और जीएसटी की मार के बाद आशा भरी नजरों से सरकार की ओर देख रहा है डायमंड इंडस्ट्री - नोटबंदी
नई दिल्ली: बजट 2019 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसे लेकर सूरत के हीरा कारोबारियों काफी आशा भरी नजरों से सरकार की ओर देख रहें हैं. एक ओर जहां देश में गरमी बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर हीरा कारोबार पूरी तरह से ठंडा पड़ गया है. बाजार में फैले अविश्वास के कारण घरेलू बाजार से ग्राहक नदारद हैं, तो वहीं विदेशी मांग भी साथ नहीं दे रही है. अब देखना ये होगा कि इस बजट में वित्त मंत्री सीतारमण इन हीरा कारोबारियों के चेहरे पर चमक ला पाती हैं या इन्हें और पापड़ बेलने होंगे. देखिए विशेष रिपोर्ट.