कोरोना संकट: शिमला में तिब्बती कपड़ों के कारोबार में आई भारी गिरावट - Tibetan clothing business hit drastically in Shimla
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कारण शिमला का प्रसिद्ध तिब्बती बाजार संकट के दौर से गुजर रहा है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण कारोबार पर लगभग आधा हो गया है. ज्यादातर पर्यटक इसी मौसम में यहां आते हैं, लेकिन कोरोना के डर से लोग नहीं आ रहें हैं.