चीन ने दूसरे बेल्ट एंड रोड फोरम में 'ऋण के जाल' को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का वादा किया
बीजिंग: चीन के दूसरे बेल्ट एंड रोड फोरम में गुरुवार को दुनिया भर के नेता जमा हुए, हालांकि भारत इस बार भी फोरम का बहिष्कार कर रहा है. अमेरिका ने भी इस बार फोरम का बहिष्कार किया है. भारत चीन-पाकिस्तान आर्थिक गालियारे की वजह से फोरम का बहिष्कार कर रहा है. यह गालियारा पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर से होकर गुजरता है. अमेरिका का मानना है कि चीन बेल्ट एंड रोड मुहिम के जरिये छोट देशों को 'ऋण के जाल' में फंसा रहा है. श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह को कर्ज के बदले चीन द्वारा 99 साल की लीज पर लेने के बाद चीन की आलोचना बढ़ गयी.