बजट 2020: कृषि क्षेत्र को अधिक निवेश की मांग - आम बजट 2020
नई दिल्ली: कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. हम जो खाना पहनते हैं, उसे खाने से लेकर किसान हमें वह सब देता है, जो हमें जीने की जरूरत है लेकिन समग्र अर्थव्यवस्था के लिए कृषि का हिस्सा (जिस पर जनसंख्या का 50% निर्भर है), गिरावट के रास्ते पर है. 2014-15 में 18% से अधिक, जीडीपी में किसानों का योगदान 2018-19 में घटकर लगभग 14% रह गया है. इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए, विशेषज्ञों का सुझाव है कि हमें केवल घोषणाओं से आगे बढ़ना चाहिए और समाधान वितरित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
Last Updated : Feb 28, 2020, 12:32 PM IST