"भरोसा रखें, पीएमसी बैंक जैसा नहीं होगा केरल बैंक" - केरल सरकार के वित्त मंत्री
त्रिवेंद्रम: सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से गठित केरल बैंक राज्य का एकमात्र बैंक है और यह राज्य का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा. ईटीवी भारत ने बैंक की स्थापना और मोदी सरकार के आरसीईपी से हटने के फैसले पर केरल सरकार के वित्त मंत्री थॉमस इसाक से बात की.