दुनिया के टॉप 10 सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से सभी भारत के - जीडीपी
हैदराबाद: दुनिया के सबसे अमीर शहरों की कल्पना करिए आपको न्यूयार्क, लंदन, लॉस एंजिल्स और टोक्यो जैसे शहर ही याद आएंगे न. लेकिन यदि बात वार्षिक सकल घरेलू उत्पाद की करें तो भारत के शहर इन सभी आधुनिक देशों को पीछे छोड़ देंगे. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 से 2035 के बीच जीडीपी के हिसाब से दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते टॉप 10 शहर भारत के होंगे. इन शहरों में सूरत, आगरा और बेंगलुरु प्रमुख है.
Last Updated : May 25, 2019, 2:25 PM IST