दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

लोकसभा में ललन सिंह ने BSNL का फुलफार्म बताया, 'भाई साहब नहीं लगेंगे' - गांव में बीएसएनएल का नाम भाई साहब नहीं लगेंगे

By

Published : Apr 6, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

बिहार के जदयू सांसद राजीव सिंह रंजन (ललन) ने लोकसभा में कहा कि गांव में बीएसएनएल का नाम 'भाई साहब नहीं लगेंगे' (bsnl bhai sahab nahi lagega lalan singh) हो गया है. बीएसएनएल की सेवा लगातार गिर रही है. ऐसी स्थिति में संचार मंत्री से उन्होंने सवाल किया कि बीएसएनएल की सेवा दुरुस्त करने के लिए सरकार के पास कौन सी योजना है. क्योंकि बीएसएनएल की खराब सेवा के कारण इसके ग्राहक अब निजी ऑपरेटर्स की ओर शिफ्ट (bsnl customers shifting to private operators) कर रहे हैं. इस पर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया कि स्वदेशी 4जी आधारित दूरसंचार नेटवर्क पूरे भारत में लागू किया जाएगा और बीएसएनएल देशभर में करीब 1.12 लाख टॉवर स्थापित करने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि भारतीय वैज्ञानिकों, इंजीनियरों द्वारा तैयार 4जी दूरसंचार नेटवर्क लागू होने के लिये तैयार है. हमारे विकसित 4जी नेटवर्क की दुनियाभर में सराहना हो रही है.' मंत्री वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल तत्काल 6 हजार टॉवर तथा इसके कुछ समय बाद और 6 हजार टॉवर का आर्डर देने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि उसके बाद एक लाख टॉवर और स्थापित किये जाएंगे. लोकसभा में ट्रेनों में इंटरनेट सुविधा देने से संबंधित एक पूरक प्रश्न के उत्तर में वैष्णव ने कहा कि ट्रेनों में इंटरनेट कनेक्शन तभी उपलब्ध कराया जा सकता है, जब संचार के लिये 5जी नेटवर्क उपलब्ध हो. उन्होंने बताया कि 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती ट्रेनों में 4जी प्रौद्योगिकी के साथ संचार व्यवस्था में बाधा आती है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 5जी प्रौद्योगिकी के विकास पर काम चल रहा है और आगे कुछ महीने में इसे तैयार किया जा सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details