कहानी उस 'ऑपरेशन' की जिसके तहत दिल्ली पुलिस ने खोज निकाले हजारों बच्चे
दिल्ली पुलिस लापता बच्चों के लिए 'मिलाप स्कीम' चला रही है. हर थाने में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनाई है. बच्चे तलाशने वाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा बच्चे बाहरी दिल्ली से लापता होते हैं. दिल्ली में औसतन 12 से 15 बच्चे रोजाना गायब हो जाते हैं. वर्ष 2020 में अक्टूबर तक 3507 बच्चे लापता हुए. अक्टूबर तक 2629 लापता बच्चों को पुलिस ने ढूंढा.