आखिर स्कूल खोलने को लेकर इतनी जल्दबाजी में क्यों है दिल्ली सरकार? - दिल्ली में जल्द खुलेंगे स्कूल
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लोगों से मेल पर दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर सुझाव मांगे हैं. हालांकि दिल्ली में पैरेंट्स और उनकी एसोसिएशन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं है. अभिभावकों का कहना है जब तक कोरोना की लहर की संभावना है तब तक वो अपने बच्चों को स्कूल में नहीं भेजेंगे. साथ ही उन्होंने सवाल भी किया है कि जब यूनिवर्सिटी, कॉलेज को खोलने के लिए सरकार कोई तैयारी नहींं कर रही है तो फिर स्कूल खोलने के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों?