सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मनोज तिवारी ने जताया दुख - उत्तर पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी
टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह बिग बॉस 13 सीजन के विनर रहे थे. इसको लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दुःख जताते हुआ कहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की सूचना से मन बहुत दुखी है. सिद्धार्थ, इतनी जल्दी सबके बीच से चले जाएंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था. वह जितने अच्छे एक्टर थे. उतने ही साथियों के बीच लोकप्रिय थे. सिद्धार्थ में बहुत संभावनाएं थीं. वह तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहे थे. मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी कई बार सिद्धार्थ शुक्ला से मुलाकात हुई, वह बहुत विनम्र स्वभाव के थे. प्रार्थना है कि सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार को, इस दुख की घड़ी को सहने की हिम्मत दें.