'चक दे फट्टे इंडिया...', जब मिस यूनिवर्स बनने के बाद बोलीं भारत की बेटी हरनाज कौर संधू, देखें वीडियो - भारत की हरनाज संधू
Miss Universe 2021 : मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता की विजेता का 13 दिसंबर (सोमवार) को एलान किया गया. हरनाज संधू ने 70वां मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर देश के लिए इतिहास रच दिया है. गौरतलब है कि 21 साल बाद भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का खिताब आया है. इस प्रतियोगिता में 21 साल की हरनाज ने 80 प्रतियोगी सुंदरियों को मात दी. उन्हें यह ताज 2020 की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने पहनाया.