आखिर पत्नी के देर तक सोने पर क्यों मचा हंगामा, देखें वीडियो - गाजियाबाद पति पत्नी विवाद
पति और पत्नी का घरेलू विवाद (ghaziabad domestic dispute), जब पुलिस चौकी पहुंचा, तो हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया. इस बीच पत्नी ने मायके वालों को बुला लिया. मायके वालों ने पति को पुलिस के हवाले कर दिया. इस बीच चौकी पर जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते पुलिसकर्मियों को डंडा उठाना पड़ा. उधर गुस्साए पति ने अपनी ही बहन को थप्पड़ भी मारा. आइए जानते हैं इस पूरे विवाद का कारण क्या था. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया है.