किसान आंदोलन: एक और वार्ता... क्या निकलेगा हल या जारी रहेगा संघर्ष - किसान आंदोलन 2020
आज जब दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों की केंद्र सरकार के साथ सातवें दौर की वार्ता होगी, तो सभी की नजरें इसी पर टिकी होगीं. एक तरफ जहां किसानों से साफ कहा कि वे अपने एजेंडे पर ही बात करेंगे, वहीं अभी सरकार के रूख को लेकर कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. केंद्र और किसानों के बीच इस वार्ता से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने वरिष्ठ भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.