CISF 'जवान' ने बचाई यात्री की जान, देखें वीडियो - डाबड़ी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर यात्री की जान
डाबड़ी मोड़ मेट्रो स्टेशन CISF जवान ने एक यात्री की जान बचाई. घुटन से बेहोश हुए पैसेंजर को सीपीआर दिया. यात्री सत्यनारायण को घुटन होने से सांस नहीं आ रही थी. सिक्योरिटी चेकिंग करने के बाद यात्री प्लेटफार्म जा रहा था, तभी सांस ना आने से जमीन पर बेहोश हो कर गिर गया. CISF कांस्टेबल विकास ने तुरंत मदद की.
Last Updated : Jan 19, 2021, 1:42 PM IST