दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

नवाब मलिक पर कार्रवाई के बीच फडणवीस को भी नोटिस, भाजपा ने साजिश की आशंका जताई - फडणवीस को नोटिस

By

Published : Mar 13, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

देवेंद्र फडणवीस द्वारा उठाए गए विषयों को लेकर भाजपा उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने कहा, विधानसभा में विषय उठाने के तत्काल बाद जिस तरीके की कार्रवाई हुई है, इस पर सवाल खड़े होते हैं. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और नवाब मलिक से जुड़े प्रकरण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि फडणवीस ने तीन दिन पहले पेन ड्राइव के माध्यम से मुद्दा उठाया इसके बाद नोटिस भेजा गया. ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान नोटिस भेजे जाने पर सवाल तो खड़े होते हैं. नवाब मलिक पर ईडी की कार्रवाई के बाद साजिश के तहत फडणवीस को फंसाने के प्रयास के बारे में कृपाशंकर ने कहा, वे भी गृह मंत्रालय में रह चुके हैं, ऐसे में यह साफ है कि विपक्ष जिसे मुद्दा बना रहा है, यह कोई मुद्दा है ही नहीं. उन्होंने कहा कि नोटिस बदले की भावना से भेजे जाने से इनकार नहीं किया जा सकता. बता दें कि मुंबई साइबर पुलिस महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस का उनके आवास पर बयान दर्ज करेगी. फडणवीस ने शनिवार को कहा था, उन्हें एक नोटिस मिला है जिसमें मुंबई पुलिस ने उन्हें मामले के सिलसिले में रविवार को तलब किया है. गौरतलब है कि फडणवीस ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वह पिछले छह महीनों से मामले को दरकिनार कर रही है. फडणवीस ने गुरुवार को कहा था, मुंबई पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत एक नोटिस भेजा है, जिसमें बीकेसी साइबर पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा था कि वे बयान दर्ज कराने जाएंगे. बकौल फडणवीस, विपक्ष के नेता के रूप में, उन्हें यह बताने का विशेषाधिकार है कि उन्हें जानकारी कहां से मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार घोटालेबाजों को बचाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि इस साल 26 फरवरी को, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने दावा किया था कि पुणे के पूर्व पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला ने नाना पटोले, बच्चू कडू, संजय काकड़े और आशीष देशमुख जैसे राजनेताओं के फोन टैप किए थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details